जीवन जीना बाकी हैं !!! सबको हँसाने का सिलसिला जारी हैं!!

ये ज़िन्दगी खुदा की देन हैं समय बीतता जायेगा , जीवन आगे बढ़ती जाएगी हमे अनेक किरदार निभाने का मौका मिलेगा , अनेक कठिनाईओं का सामना करना पड़ेगा पर ज़्यादा सोचना नहीं हैं, क्यूंकि जीवन जीना बाकी हैं , सबको हंसाने का सिलसिला जारी हैं.!! ये ज़िन्दगी भगवान् का आशीर्वाद हैं बुराई का सामना करना पड़ेगा , जीत हमेशा अच्छाई की ही होएगी दूसरो से आपकी तुलना किया जायेगा , असफलता का सामना करना पड़ेगा पर मुश्किलों से डरना नहीं हैं , क्यूंकि जीवन जीना बाकी हैं , सबको हँसाने का सिलसिला जारी हैं.!! ये जन्म ईसा मसीह द्वारा एक उपहार हैं गुस्सा बहुत आएगा , गलतियाँ बहुत सी हो जायेगी अपने आप पर चिडचिड़ाहट बहुत आएगा , दूसरो के नफरत का सामना करना पड़ेगा पर अपने ज़िन्दगी को कोसना नहीं हैं, क्यूंकि जीवन जीना बाकी हैं , सबको हँसाने का सिलसिला जारी हैं.!! ये एकलौता जीवन मोहब्बत की देन हैं ...